
कल शोक स्वरूप अबोहर के सभी स्कूल रहेंगे बंद
अबोहर, (खौफ 24) अबोहर में हुए संजय वर्मा हत्या कांड के बाद जहां अबोहर के सभी व्यापारियों ने शोक एवं रोष स्वरूप आज सभी व्यापार बंद रखे वहीं रेकोग्नाईज एंड एफिलिएटिड स्कूल एसोसिएशन (रासा) के सभी स्कूलों ने सर्वसम्मति से रासा के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों को मंगलवार 8 जुलाई को बंद रखने का निर्णय लिया है और वर्मा परिवार के साथ हुई इस दुखद घटना के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की है।
रासा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शामलाल अरोड़ा ने अबोहर के कपड़ा व्यपारी, न्यू वीयर वैल के संचालक संजय वर्मा हत्या कांड पर निंदा की है। उन्होंने कहा के शोक स्वरूप रासा के सभी स्कूल संचालाकों ने कल मंगलवार 8 जुलाई को सभी स्कूल बंद रखने का सर्वसम्मति ने निर्णय लिया है। गौर होकी संजय वर्मा रेवनवूड इंटरनैशनल स्कूल के सीईओ रोहित वर्मा के चाचा थे।