
बेखौफ़ बदमाशों का तांडव, एक करोड़ के सोने और चांदी की ज्वेलरी छिनतई
मुजफ्फरपुर, (खौफ 24) सकरा थाना क्षेत्र में बेखौफ़ बदमाशों द्वारा एक ज्वेलरी कारोबारी से छिनतई का मामला सामने आया हैं. मामले को लेकर स्थानीय सकरा थाना में आवेदन दिया गया है, पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.
मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार विजय चौधरी ने बताया कि सुजावलपुर बैंक कैम्पस में दुकान बंद करके वो शाम को घर जा रहे थे, झोला में डेढ़ किलो सोना, 5 किलो चांदी सहित कई जेवर थे, ज़ब वो स्टेशन रोड से क्रॉस कर रहे रहे तभी राज मार्केट के सामने बाईक सवार बदमाशो ने उन्हें घेर लिया और झोला छिन लिया. झोला में सोना चांदी के अलावा दुकान की चाभी और कई कागजात भी थे. छीने गए सोने चांदी की क़ीमत करीब 1 करोड़ रूपए बताई जा रही है.मामले की सूचना तत्काल 112 की टीम को दी गई, उसके बाद सकरा थाना में आवेदन दिया गया है.
वहीं मामले को लेकर मुजफ्फरपुर पूर्वी के एडिशनल एसपी शहरियार अख्तर ने कहा कि मामले को लेकर सकरा थाना में केस दर्ज किया गया है, मामला संदेहास्पद लग रहा है, हालांकि मामले की जांच की जा रही है.
()