न्याय नहीं मिलने पर बच्चों के साथ आत्महत्या करने की दी धमकी
जमुई(मो.अंजुम आलम): बरहट थाना क्षेत्र के जावातरी गांव में एक महीना पहले पति की मृत्यु होने के बाद ससुरालियों ने बहु को तीन बच्चों के साथ घर से भगा दिया। जब महिला कंचन देवी को ससुरालियों ने रखने से इनकार कर दिया और समाज भी न्याय नहीं दिला सका तो पीड़िता सोमवार को समाहरणालय पहुंच गई और तीनों बच्चों के साथ एसपी डाक्टर शौर्य सुमन के पास जाकर आपबीती सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाने लगी। महिला ने बताया कि एक माह पहले उसके पति पाल दास की बीमारी से मौत हो गई थी।
जिसके बाद उसकी सास शकुन देवी, ससुर गणेश दास, गोतनी सोनी देवी,भैसुर ललन दास, देवर सुशील कुमार दास,ननद पुतुल देवी सहित अन्य लोगों द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा उसके बाद मारपीट कर उसे बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसका कोई सहारा नहीं है। उनके पति की मौत के बाद से ससुराल वाले जमीन हड़पना चाहते हैं। अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वे बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेगी।