2025 सम्पन्न कराने के लिए संपूर्ण जिला में सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है : जिलाधिकारी

पटना, (खौफ 24) जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. के नेतृत्व में पारदर्शी तरीक़े से तथा सहभागितापूर्ण वातावरण में निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 सम्पन्न कराने के लिए संपूर्ण जिला में सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

• सभी स्टेकहोल्डर्स द्वारा इसमें अहम भूमिका निभाई जा रही है। • चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, सिनेमा घरों के ओनर्स के एसोसिएशन, आईएमए, विद्यालयों के संघों, सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर्स, रेज़ीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसियेशन, शॉपकीपर्स एसोसिएशन, खिलाड़ियों के संगठनों आदि सभी की जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी हो रही है। • इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज समाहरणालय में चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, सिनेमा घरों के ओनर्स के एसोसिएशन, उद्योग संगठनों तथा अधिवक्ता संघों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। • कल पटना जिला के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, कोचिंग एसोसिएशन, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स एवं अन्य के साथ भी बैठक की गई थी।

• आज की बैठक में ज़िलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों के अनुसार पटना जिला में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सभी स्टेकहोल्डर्स की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है। आपलोगों ने लोकसभा चुनाव में भी काफी सहयोग प्रदान किया था जिसके कारण पटना जिला में मतदान प्रतिशत में करीब 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। ज़िलाधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में पटना जिला के निर्वाचक सूची में शामिल करीब 50.3 लाख मतदाताओं का घर-घर सर्वेक्षण तथा सत्यापन किया जाना है। अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई भी पात्र मतदाता निर्वाचक नामावली से बाहर न हो। साथ ही कोई भी अपात्र मतदाता इसमें शामिल न हो।

• उन्होंने कहा कि मृत, स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं का नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी। • जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जुलाई तक हाउस-टू-हाउस सर्वेक्षण होना है। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक मतदाता से अनुरोध है कि वे गणना प्रपत्र को आवश्यक स्व-अभिप्रमाणित दस्तावेजों के साथ संलग्न कर तथा घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए यथाशीघ्र संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएँ। • ज़िलाधिकारी ने कहा कि ECI द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 में किसी भी निर्वाचक के लिए ऑनलाइन माध्यम से गणना प्रपत्र (इन्यूमरेशन फॉर्म) भरने एवं दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा voters.eci.gov.in एवं ECINet App पर भी उपलब्ध करायी गयी है। घर बैठे आसानी से यह कार्य किया जा सकता है। •

Advertisements
SHYAM JWELLERS

ज़िलाधिकारी ने कहा कि इस अति महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध अभियान में आप सभी की भूमिका काफी अहम है। आप सभी निर्वाचकों के बीच जागरूकता अभियान चलाएँ तथा उन्हें समय से फॉर्म जमा करने के लिए प्रेरित करें। • जिलाधिकारी ने कहा कि 01 अगस्त, 2025 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन होगा। जिन मतदाताओं द्वारा 26 जुलाई तक फॉर्म जमा नहीं किया जाएगा उनका नाम प्रारूप सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। • जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन, पटना का सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर है। अभियान में हजारों की संख्या में वोलंटियर्स को लगाया गया है जो प्रपत्र वितरण एवं संग्रह कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

गणना फॉर्म के वितरण एवं संग्रहण में सहयोग प्रदान करने हेतु 1,941 अनुसूचित जाति टोलों में 500 विकास मित्र; पटना नगर निगम क्षेत्र में निगम के 375 सफ़ाई पर्यवेक्षकों तथा 75 सफ़ाई निरीक्षकों, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के 20 कॉम्युनिटी रिसोर्स पर्सन तथा 7,960 सदस्य; ग्रामीण क्षेत्रों में 3,356 बूथ पर जीविका के 3,356 कैडर; जिला में आईसीडीएस के 4,978 सेविका फैसिलिटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। अधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर समयबद्ध ढंग से काम करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। • जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार के लिए अंतिम गहन पुनरीक्षण आयोग द्वारा वर्ष 2003 में 01 जनवरी, 2003 को अर्हता तिथि मानते हुए किया गया था।

1 जनवरी, 2003 की अर्हता तिथि तक मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के दौरान गणना प्रपत्र के साथ दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है। दिनांक 01.01.2003 की अंतिम गहन पुनरीक्षित मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं को केवल अपनी प्रविष्टियों की पुष्टि करनी है और गणना प्रपत्र भरकर जमा करना है। इसके अतिरिक्त, यदि किसी मतदाता के माता या पिता में से कोई एक व्यक्ति 01.01.2003 तक मतदाता सूची में शामिल रहे हैं, तो ऐसे व्यक्ति को विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के दौरान नामांकन के लिए उनसे संबंधित किसी भी दस्तावेज को प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी, चाहे उस व्यक्ति की जन्मतिथि कुछ भी हो। •

ज़िलाधिकारी ने कहा कि कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से संपूर्ण पटना जिला में हरेक सप्ताह दो दिन- शनिवार एवं रविवार को- सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर बारह बजे तक शिविर लगाया जाएगा। सभी बीएलओ इस अवधि में दोनों दिन अपने-अपने बूथ पर शिविर में उपस्थित रहेंगे, निर्वाचकों के बीच गणना फॉर्म (ईएफ) का वितरण करेंगे एवं निर्वाचकों से आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे संग्रह करेंगे। • ज़िलाधिकारी ने सभी निर्वाचकों से अनुरोध करते हुए कहा कि शिविरों में बड़ी संख्या में आकर गणना फॉर्म भरें तथा इसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें। • जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह की सहायता के लिए जिला सम्पर्क केन्द्र-सह-मतदाता हेल्पलाईन 1950 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999