
रेलवे स्टेशन के पास पोखर में एक अज्ञात शव मिला
पटना, (खौफ 24) जोगबनी रेलवे स्टेशन के समीप पोखर से मिली युवक की लाश, इलाके में सनसनी फैल गई!जोगबनी में अपराध का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।अभी अभी जो खबर सामने आई है, जो कि झकझोर कर रख देने वाली है। रेलवे स्टेशन के पास पोखर में एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने जब लाश देखी तो पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।सूत्रों के अनुसार, मृतक युवक खजूरबारी का रहने वाला था, जो विगत 17 जुलाई से लापता था। परिवार बेसुध है, माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। शव की पहचान होते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है।
रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंच कर पुलिस छानबीन में जुट गई है, लेकिन सवाल यही है।आख़िर कब थमेगा जोगबनी में अपराध और नशे का सिलसिला?
बढ़ते नशे के जाल और अपराधों ने इस शांत क्षेत्र को खौफ के साए में धकेल दिया है।क्या प्रशासन अब भी सोती रहेगी?
क्या दोषियों को मिलेगी सज़ा या एक और मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा? क्या हम सुरक्षित हैं?