
अपराधियों ने अस्पताल संचालक को मारी गोली, हालत नाज़ुक
पटना, आनंद राजधानी में अपराधियों का खूनी तांडव जारी है, लगातार अपराध की ग्राफ से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। एक बार फिर पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर बेखौफ अपराधियों ने एक हॉस्पिटल संचालक के सिर में गोली मारी दी जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जख्मी संचालक की पहचान अविनाश आनंद के रूप बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि घायल अविनाश आनंद का अपना नीजी हॉस्पिटल राजा बजार के मछली मार्केट में चलता है। पटना पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
वहीं दिनदहाड़े हुए इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में सचिवालय डीएसपी 2 ने बताया कि आज दिनांक 19.05.24 को शास्त्रीनगर थानांतर्गत के राजा बाजार के पास हुई फायरिंग में 01 व्यक्ति के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। घायल व्यक्ति की इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही मामले का उद्भेदन एवं अपराधी की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा।