अनाज नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने एसडीओ को दिया आवेदन

जमुई (मो. अंजुम आलम): झाझा प्रखंड के बलियाडीह गांव के लाभुकों को जन वितरण प्रणाली का अनाज नहीं मिल रहा है।दीपावली और छठ पर्व को लेकर भी उपभोक्ताओं को अनाज नहीं दिया गया।जिस वजह से नाराज एक दर्जन से अधिक उपभोक्ता सोमवार की शाम एसडीओ कार्यालय पहुंचे।जहां एसडीओ अभय कुमार तिवारी को आवेदन देकर अनाज दिलाने की गुहार लगाते हुए डीलर कैलाश दास के पास सभी को टैग करने की मांग की है। ताकि सभी लाभुकों को आसानी से जन वितरण प्रणाली के अनाज का लाभ मिल सके।उपभोक्ताओं ने बताया कि वे लोग पहले जन वितरण प्रणाली दुकानदार शमीम अंसारी के यहां से अनाज लेते थे, लेकिन कुछ लोगों के द्वारा साजिश के तहत उन्हें फंसा दिया गया।

फिर उनका अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया गया है।उसके बाद से सभी लाभुक इधर-उधर भटक रहे हैं ।किसी को अब तक अनाज नहीं मिल पाया है।लाभुकों ने कहा कि शमीम अंसारी का दुकान जब तक आरोप मुक्त नहीं किया जाता है तब तक सभी लोगों को नजदीक के जन वितरण प्रणाली विक्रेता कैलाश दास के पास टैग किया जाए। जिससे उन लोगों को अनाज लेने में परेशानियों का सामना करना ना पड़े।वहीं इस मामले में एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने बताया कि एक डीलर शमीम अंसारी पर आरोप लगाया गया था।जिसकी जांच कर स्पष्टी कारण मांगा गया था। दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत शमीम अंसारी पर कार्रवाई की गई थी। डीलर कैलाश दास के यहां टैग करने की मांग को लेकर उपभोक्ताओं के द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसे सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी झाझा को दिया गया है।जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999