
अस्पताल के नाराज कर्मचारियों ने करीब ढाई घंटे तक कार्य को किया बहिष्कार
बलिया(संजय कुमार तिवारी): जिला अस्पताल के नाराज कर्मचारियों ने करीब ढाई घंटे तक कार्य बहिष्कार किया कर्मचारियों का आरोप पुलिस ने वार्ड बॉय को थाने मे बैठाई है जब तक पुलिस नहीं छोड़ेगी तब तक कार्य बहिष्कार रहेगा दरअसल पूरा मामला बलिया जिला चिकित्सालय का है जहां एक लड़की ने आरोप लगाया है कि बीस हजार रुपए और मोबाइल जिला चिकित्सालय का कर्मचारी चुरा लिया है
जिस पर छानबीन करने पहुची पुलिस ने एक वार्ड बॉय को उठाकर थाने में बैठा लिया जिसको लेकर के नाराज कर्मचारियों ले हंगामा करते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया और धरना पर बैठ गए कि जब तक वार्ड ब्वाय को पुलिस नहीं छोड़ती है तब तक हम लोग कार्य नहीं करेंगे सीएमएस के काफी समझाने बुझाने के बाद करीब ढाई घंटे बाद कार्य शुरू हुआ वही सीएमएस का कहना है जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी चाहे अस्पताल का कर्मचारी हो चाहे पुलिस हो लेकिन कार्य बहिष्कार करके नहीं, क्योंकि यह जनहित का कार्य है ।
()