
जलजमाव नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
अररिया, रंजीत ठाकुर : सुकेला-सैफगंज मुख्य मार्ग में मिलने वाली बघुवा टोला की निर्माणाधीन सड़क पर दो से तीन फीट बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है। लछहा नदी के तटबंध पर शंकरपुर गांव में निर्माणाधीन इस सड़क पर विगत एक सप्ताह से पानी चढ़ा रहने के कारण बघुवा टोला के हजारों लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। शनिवार को स्थानीय ग्रामीण सत्तो यादव,पिंटू यादव,पप्पू यादव,रामदेव यादव,नरेश यादव,संतोष यादव,ओमप्रकाश कुंवर,बाबूल सिंह,सालीग्राम सिंह,आशीष सोलंकी,रुपेश सिंह सहित सैकड़ो लोगों ने इस सड़क पर खड़ा होकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया। इस समस्या से प्रभावित ग्रामीणों का कहना था कि लछहा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से बाढ़ का पानी निर्माणधीन सड़क के 2 फीट ऊपर से तेज धारा में बह रहा है,जिसके कारण जगह-जगह सड़क का कटाव जारी है।
ग्रामीण सत्तो यादव ने कहा कि जिस समय इस सड़क पर मिट्टी का कार्य किया जा रहा था उसी वक्त संवेदक और विभागीय अभियंता से कहा गया था कि प्रत्येक वर्ष लछहा नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के कारण हमलोगों का प्रखंड,अनुमंडल और जिला मुख्यालय की ओर आने-जाने का संपर्क खत्म हो जाता है। वहीं ओमप्रकाश कुंवर ने कहा कि इस सड़क पर पिछले एक सप्ताह से 2 फीट से ऊपर बाढ़ का पानी चढ़ा रहने के कारण उक्त सड़क से लोगों का आवाजाही बाधित हो गई है। जिसके कारण हम लोगों को तीन किलोमीटर अत्यधिक दूरी तय कर फूटानी चौक पर पहुंचना पड़ता है।
जबकि इस रोड से फूटानी चौक तक जाने पर 2 किलोमीटर की दूरी बचत होती है। वहीं बाबूल सिंह ने कहा कि यह सड़क बघुवा टोला के लोगों का महत्वपूर्ण सड़क है और आने वाले दिनों में ऐसी स्थिति दोहराने से बचने के लिए निर्माण के मानकों में सुधार बेहद जरूरी है। इस सड़क की ऊंचाई बढ़ानी चाहिए, जिससे बाढ़ के समय में भी सड़क सुरक्षित रहे। ग्रामीण रामदेव यादव ने कहा कि इस सड़क के ऊपर से तेज गति में पानी बहने के कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग फिसलकर चोटिल हो चुके हैं। उन्होंने अररिया जिलाधिकारी से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
वहीं पिंटू यादव ने कहा कि सड़क में गड्ढे हैं या फिर गड्ढों में सड़क यह समझ नहीं आता। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से उनमें पानी भरा हुआ है। विभाग को इस सड़क के किनारे बोल्डर से भरा जाल और सड़क के ऊपर कम से कम 3 फीट मिट्टी वर्क करना होगा तभी जगह-जगह जल जमाव की समस्या दूर होगा और लोगों का आवागमन निरंतर जारी रहेगा। वहीं दर्जनों ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि अतिशीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस समस्या को लेकर रनवे इंफ्रा कॉन प्राईवेट लिमिटेड के संवेदक धर्मेंद्र यादव से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार मिट्टी वर्क पुरा किया जा चूका है,अब आगे विभाग का जो भी आदेश होगा पालन किया जाएगा। इधर इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता राजन कुमार ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है,अगर बाढ़ का पानी से सड़क को नुकसान पहुंचा होगा तो नये सिरे से मरम्मत करवाया जाएगा। वहीं कार्यपालक अभियंता निकेत कुमार ने कहा कि मैं स्वयं बहुत जल्द उक्त निर्माणधीन सड़क का निरीक्षण कर कार्यकारी एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दूंगा।