
पटना सिविल कोर्ट ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में झुलसे एक और मुंशी की मौत
पटना, (खौफ 24) पिछले दिनों 13 मार्च को पटना सिविल कोर्ट में हुए ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में झुलसे एक और मुंशी जितेंद्र कुमार ने भी आखिरकार दम तोड़ दिया। निजी अस्पताल में इलाजरत मुंशी जितेंद्र कुमार काफी गरीब परिवार से आते थे। जितेंद्र पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के म्हणार से आते थे। अपने परिवार का सहारा जितेंद्र ही थे जो अब इस दुनियां में नहीं रहे। ज्ञात हो की कल रात्रि 10:30 बजे इन्होंने एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया, शव का PMCH में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है,
जिला अधिवक्ता संघ पटना के मीडिया प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि उक्त मामले को सिविल कोर्ट रजिस्टार श्री हर्षवर्धन सिंह के संज्ञान में दे दिया गया है। संघ ने मृत व्यक्ति के परिजन को बिजली विभाग की ओर से दी जाने वाली मुआवजा राशि मुहैया कराने केलिए सिविल कोर्ट रजिस्टार बात चीत हुई है। आज रात्रि में अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताते चलें की उक्त ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में अब तक दो अधिवक्ता, तीन मुंशी की मौत हो चुकी है।
()