लाखों की लागत से बन रही चार दिवारी में धांधली
बिहार(बलराम कुमार): सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अन्तर्गत प्रखंड क्षेत्र के ओरलाहा पंचायत बाजितपुर में बनी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बन रही चार दिवारी में खुलेआम धांधली करने की है।आप वीडियो में साफ साफ देख सकते हैं की चार दिवारी जो बनाया जा रहा है उसके बाहर साइड गढ्ढा है।फिर भी चार दिवारी को जमीन से कई फिट ऊपर से बनाया जा रहा है।जो बरसात के समय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सारा मिट्टी गढ्ढे में चला जाएगा।आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है।
ये तो सरकारी रुपए का दुरूपयोग कर रहे हैं।वैसे कहा जाए तो खुलेआम धांधली की जा रही है।आखिर ये किसकी कमी है ठेकेदारों की या फिर अधिकारियों की जो समय पर देखरेख नहीं करते हैं।वहीं कार्य कर रहे राज मिस्त्री ने बताया की चार दिवारी ऊपर से बनने पर सभी मिट्टी वर्षा के समय में बाहर चले जाएगा।मुझे ठेकेदार द्वारा ऐसे हीं बनाने को बोला गया है।क्या कर सकते हैं।वहीं चार दिवारी में जो ईंट लगाया जा रहा है वो भी सप्लाई ईंट है।साफ दिखाई दे रहा है।अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में ऐसे हीं धांधली होती रहती है।या फिर अधिकारियों की मिली भगत से बात को दबा दिया जाता है।
बाईट:-ग्रामीण और राज मिस्त्री