अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आवाहन

धनबाद, खौफ 24। अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे. सभी तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने देश-विदेश के सभी राम भक्तों से एक निवदेन किया है.इस अवसर पर अयोध्या में अभूतपूर्व आनंद का वातावरण होगा. आप भी प्राण-प्रतिष्ठा के दिन (पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे के मध्य) अपने ग्राम, मोहल्ले, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में आस-पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके, भजन-कीर्तन करें. टेलीविजन या L.E.D. स्क्रीन लगाकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समाज को दिखाएं.

शंखध्वनि घंटानाद, आरती करें और प्रसाद वितरण करें इसी विषय में सरायढेला क्षेत्र में आज से घर घर जाकर अक्षत, निमंत्रण एवं श्रीराम जी के फोटो का वितरण कर निमंत्रण दिया जाएगा. इस अभियान की शुरुवात आज से अर्थात 1 जनवरी से होकर 15 जनवरी 2024 तक यह अभियान होगा. इस अभियान में सरायढेला क्षेत्र में 20 हजार घरों में यह निमंत्रण दिया जाएगा.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस अभियान आज के शुभारंभ समारोह में तरुण हिन्दू के संस्थापक डॉक्टर नील माधव दास, हिन्दू जनजागृति समिति के पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत के राज्य संगठक शंभू गवारे, विश्व हिन्दू परिषद् के प्रमुख सुनील कुमार सिंह, बीजेपी से संजय झा, प्रवित्रम गौ सेवा से, सभी सरायढेला से संयोजक नरेश राय, गोस्वामी जी दीपक जयप्रकाश, दया नन्द ,रतन अग्रवाल संतोषी आनंद , सिन्हा ,सरयू एवं अन्य कई श्रीराम भक्त सहभागी हुए थे.

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999