जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक को लगाया न्याय की गुहार
यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से हैं जहां बलिया के पंदह ब्लॉक के बरावां गांव में भूमाफियाओं के द्वारा ग्राम समाज की जमीन व पंचायत भवन पर आज कई वर्षो से कब्ज़ा हुआ हैं। कई बार ग्राम प्रधान रीना सिंह ने गांव के लेखपाल से सरकारी जमीन को नापी कराने की बात कही लेकिन लेखपाल ग्राम प्रधान की बातों को दरकिनार कर दिया हैं। वही ग्राम प्रधान ने लेखपाल पर आरोप लगाया हैं कि गांव के लेखपाल दबंग व भूमाफियाओं से मिलकर सरकारी जमीन को कब्जा करा रहे हैं। इतना ही नहीं बुलाने के बाद भी लेखपाल आते नही हैं। वही दबंगों के कहने पर उनके यहाँ रात्रि में गांव के सरकारी जमीन को आकर पिलर और कटैला तार से बाउंड्री दिला दिए हैं।
गांव के लोग जब इसका विरोध करते हैं दबंद मारने पीटने पर उतारू हो जाते हैं।इस लिए गांव के लोग झगड़ा फसाद के डर से उन लोगो से कोई बोलता नहीं हैं।जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान रीना सिंह ने एसडीएम सिकंदरपुर से लेकर जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री तक को भी पत्रक दिया हैं। लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी इन भूमाफियाओं के खिलाफ एक्शन नहीं लिया।और भूमाफियाओं से ग्राम समाज की सरकारी जमीन को खाली कराने में जिला प्रशासन बेबस नजर आ रहा हैं।वही ग्राम प्रधान रीना सिंह का कहना हैं कि मैं इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से भी मिलूंगी।
बाइट, प्रकाश सिंह ग्रामीण।