अवैध बालू खनन के खिलाफ डीएम को दिया आवेदन

अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के शेखपुरा गांव के वार्ड (05) निवासी दिनेश यादव पिता स्वर्गीय कृत्यानंद यादव ने 03 जुलाई सोमवार को ईमेल के माध्यम से अररिया जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,जिला खनन पदाधिकारी,पूर्णिया प्रमंडल के आईजी,प्रमंडलीय आयुक्त,डीजीपी पटना,खनन विभाग बिहार सरकार (पटना),खनन एवं भूतत्व मंत्री बिहार सरकार (पटना),मुख्यमंत्री बिहार सरकार (पटना) आदि कई पदाधिकारियों को आवेदन देकर अवैध बालू खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने का गुहार लगाया है।

दिए गए आवेदन के मुताबिक दिनेश यादव ने लिखा है कि 1.मृत्युंजय यादव,2.धनंजय यादव उर्फ मुन्ना यादव,3. अजय यादव तीनों के पिता राम प्रसाद यादव एवं 4.कुंदन यादव,5.अभिनंदन यादव पिता स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद यादव सभी का पता ग्राम पोस्ट शेखपुरा,पंचायत रघुनाथपुर उत्तर वार्ड संख्या (05) थाना भरगामा जिला अररिया इन सभी ने मिलकर 25 जून 2023 को दर्जनों ट्रैक्टर सहित जेसीबी मशीन से अवैध बालू खनन कर रहा था,जिसकी सूचना त्वरित मैंने भरगामा थाना प्रभारी एवं सीओ को दिया। सूचना मिलने के बाद भरगामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा गया कि दर्जनों ट्रैक्टर सहित जेसीबी मशीन जिसका नंबर (बी आर ग्यारह जी इ जीरो फाइव वन थ्री) से अवैध खनन की जा रही थी,लेकिन भरगामा पुलिस ने मौके से एक भी ट्रैक्टर या जेसीबी मशीन को जप्त नहीं किया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जिसके बाद हम लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन से पूछा गया कि मौके पर अवैध खनन करते हुए दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर एवं जेसीबी पाया गया फिर भी कोई कार्यवाही या जप्ती क्यों नहीं हुई? तो पुलिस प्रशासन का जवाब आया,मेरे द्वारा अवैध खनन पर रोक लगा दिया गया है अब अवैध खनन नहीं किया जाएगा,आप निश्चिंत रहें। आवेदन में आगे उन्होंने लिखा है कि महोदय इस मामले को बीते 2 दिन भी नहीं हुआ कि फिर से खनन माफिया सक्रिय हो गए और अवैध खनन में जुट गए,महोदय यह स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं बालू खनन माफियाओं का मिलीभगत नही तो और क्या है?

महोदय ज्ञात हो कि अभी भी लगभग पंद्रह सौ ट्रैलर बालू लछहा नदी के मुख्य धारा से निकालकर नदी के किनारे रखा गया है। जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी लिखा है कि महोदय आपको बता दूं कि इस नदी से सटा हुआ मेरा पैतृक खतियाणी जमीन है,जिसका खाता (63) खेसरा (478,480) और रकवा (58,62) कुल मिलाकर 1 एकड़ 20 डिसमिल जमीन है। जो इस अवैध बालू खनन के चलते दिन प्रतिदिन नदी में कटते और बहते जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि डीएम द्वारा इस मामले में क्या कार्रवाई किया जाता है।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999