
अररिया एसपी अमित रंजन के द्वारा फीता काटते ही ओपी से थाना में परिवर्तित हो गया
अररिया, रंजीत ठाकुर। बथनाहा के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा । 1960 के दशक में बथनाहा कोशी शिविर के अंतर्गत बने बथनाहा ओपी के मुख्य द्वार पर लगे थाना नेम प्लेट का अररिया एसपी अमित रंजन के द्वारा फीता काटते ही ओपी से थाना में परिवर्तित हो गया । बथनाहा पहुचने पर थाना के मुख्य गेट पर ही अररिया एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तत्पश्चात उन्होंने फीता काटा तथा दीप प्रज्वलित कर थाना का उद्घाटन किया । उद्घाटन के पश्चात स्थानिय आईएचएचएस के छात्र छात्राओं ने पुष्प की वर्षा कर अररिया एसपी का स्वागत किया । जिसके पश्चात थाना के प्रांगण में बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता तथा जोगबनी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित यादव ने बुके देकर स्वागत किया ।
जिसके बाद स्थानिय जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने भी बारी बारी से एसपी का स्वागत किया तथा थाना का उद्घाटन के लिए उनको धन्यवाद दिया । मौके पर एसपी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से बथनाहा ओपी से परिवर्तित होकर थाना बन गया ,अब बथनाहा में ही मामला दर्ज हो सकेगा इसके लिए अब जोगबनी या नरपतगंज थाना में केश के लिए इस क्षेत्र के लोगों को चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा । अब इस थाना में जो भी केश आएगा उसे 30 मिनट में दर्ज किया जाएगा । वहीं उद्घाटन से पूर्व बथनाहा थाना को कार्यरत महिला कर्मियों ने काफी आकर्षक तथा शुन्दर तरीके से सजाया था जिसमे महिला दरोगा ज्योति कुमारी गुप्ता का अहम भूमिका रहा ।
इस मौके पर फारबिसगंज डीएसपी खुसरू शिराज ,जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ,एएसआई राजीव रंजन , मनोज कुमार सिंह तथा महिला व पुरूष पुलिस कर्मी के अलावे जोगबनी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित यादव ,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बिटटू चौधरी ,बथनाहा पंचायत के मुखिया मो० एकलाख, सहवाजपुर के मुखिया बैजनाथ मंडल ,सोनापुर के मुखिया कृत्यानंद राम ,हैदर अली ,कन्हैया यादव ,अजय साह, अमौना के पूर्व मुखिया मो० मुन्ना ,सोनापुर के पूर्व मुखिया बसंत लाल दास, मनोज मंडल,नागेश्वर यादव ,सहवाजपुर के समिति शिशिर मिश्रा ,वार्ड पार्षद मिट्ठू सोनी ,संजय सिंह तथा दर्जनों की संख्या में स्थानिय लोग मौजूद थे ।
()