ऑपरेशन रेड के तहत् 48 घंटे के अन्दर अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी!

पटना, (खौफ 24) ऑपरेशन रेड के तहत् पिछले 48 घंटे के अन्दर अवैध शराब / तस्करों की गिरफ्तारी / बरामदगी

(01.) रेल थाना पटना साहिब

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

  1. संस्कार कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता-योगेन्द्र पासवान, सा०-ढिवरचक वार्ड न0-01. थाना-NTPS बाढ़, जिला-पटना

बरामद अवैध शराबः-

रेलवे स्टेशन पटना साहिब के प्लेटफार्म संख्या-02 से 21.600 ली० विदेशी शराब

इस संबंध में रेल थाना पटना साहिब कांड सं0-44/25 दिनांक-30.07.25 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है।

(02.) रेल थाना पटना साहिब

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –

शून्य

गाड़ी संख्या-12370 कुम्भ एक्सप्रेस से लावारिस अवस्था में।

बरामद अवैध शराबः-

14.220 ली० विदेशी शराब

इस संबंध में रेल थाना पाटना साहिब कांड सं0-43/2025 दिनांक 30.07.25 धारा-30 (एं) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

(03.) रेल थाना पटना जं०

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

01 राजेश प्रसाद, उम्र 35 वर्ष, पिता-स्व० जदु प्रसाद, सा०-तारेगना मठ मसौढ़ी, थाना-मसौढी, जिला-पटना ।

बरामद अवैध शराबः-

रेलवे स्टेशन पटना जं० के प्लेटफार्म संख्या-01 से

4.5 ली० विदेशी शराब

इस संबंध में रेल थाना पटना कांड सं0-564/2025 दिनांक 29.07.25 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

(04.) रेल थाना दानापुर

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम -शून्य

बरामद अवैध शराबः-

गाड़ी संख्या-19421 अहमदाबाद पटना एक्स० से लावारिस अवस्था में।

3.9 ली० विदेशी शराब

इस संबंध में रेल थाना दानापुर कांड सं0-266/2025 दिनांक-29.07.25 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2022 के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

(05.) रेल थाना गया जं०

Advertisements
SHYAM JWELLERS

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

01 मनदीप कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता रामाशीष प्रसाद, सा०-रामनगर मंडी, गोविंदगढ़, थाना-गोविंदगढ़, जिला-फतेहगढ़ साहिब (पंजाब)

  1. संजीव कुमार, उम्र 25 साल, पिता-विनोद सिंह, साठ-रामनगर मंडी गोविंदगढ़, थाना-गोविन्दढ़ जिला-फतेहगढ़ साहिब (पंजाब)
    बरामद समानः-
  2. सुजीत कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता सुरेन्द्र प्रसाद, सा०-मुजफरपुर वार्ड नं0-10, थाना-वेन, जिला-नालंदा

रेलवे स्टेशन गया जं० के प्लेटफार्म संख्या-01 बी० से 116.7 किलोग्राम डोडा का फुल (अनुमानित राशि-2,33,400)

इस संबंध में रेल थाना गया कांड सं0-228/2025 दिनांक-30.07.25 धारा-8/18 (सी) /20 (बी) (ii) सी NDPS एक्ट के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

(ख) Operation Clean के तहत पिछले 48 घंटे के अन्दर मोबाईल / सामान चोर की गिरफ्तारी

(01.) रेल थाना पाटलीपुत्रा

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –

पूर्व के कांड में 01 अभिषेक कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता-राजकुमार सिंह, सा०-गवालपाडा वार्ड न0-11, थाना-रूपौली, जिला-पूर्णिया

बरामद अवैध शराब:-

प्राप्त सूचनानुसार रेलवे स्टेशन पटना साहिब के प्लेटफार्म न0-04 से 01 स्कीन टच मोबाईल

इस संबंध में रेल थाना पूर्व में पाटलीपुत्रा कांड सं0-09/25 दिनांक-16.02.25 धारा-305 बी०एन०एस० के अंतर्गत दर्ज किया गया है।

(02.) रेल थाना पाटलीपुत्रा

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

पूर्व के कांड में 01 विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।

इस संबंध में रेल थाना पूर्व में पाटलीपुत्रा कांड सं0-54/24 दिनांक-05.11.24 धारा-317(5) बी०एन०एस० के अंतर्गत दर्ज किया गया है।

(03.) रेल थाना गया जं०

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

  1. मुन्नमा मोसमात, पति-स्व० सहदेव चौधरी, सा०-जामुखाड़ी, थाना-चन्दवार, जिला-कोडरमा (झारखण्ड)

बरामद :-

रेलवे स्टेशन गया के प्लेटफार्म संख्या-01 से 01 स्कीन टच मोबाइल, 01 कीपैड मोबाईल नगद-2655 रूप्ये

इस संबंध में रेल थाना गया जं० कांड सं0-229/25 दिनांक-30.07.25 धारा-317(5) /बी०एन०एस० के अंतर्गत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

कुल गिरफ्तार अभियुक्त- 07, विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया-01

कुल बरामदगी

116.7 किलोग्राम डोडा का फुल (अनुमानित राशि-2,33,400)

44.220 लीटर विदेशी शराब (अनुमानित राशि 35,376/- रूपया लगभग)।

02 स्क्रीन टच मोबाईल, 01 किपैड मोबाईल (अनुमानित राशि 32,000/- रूपया लगभग),

नगद-2,655 रूप्ये

(कुल अनुमानित राशि 3,03,431 /- रूपया लगभग)।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999