आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीएम मोदी का तस्वीर बनाकर किया अनोखा स्वागत

पूर्णिया, (खौफ 24) सीमांचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित 15 सितंबर को पूर्णिया में आगमन को लेकर पूरा बिहार उत्साहित है। वहीं पीएम को आने की खुशी में एक बार फिर से देश के चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अपने खास अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेर कर स्वागत किया है। रविवार को इंटरनेशनल लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी 5 घंटे के कठिन परिश्रम के बाद दुनिया के सबसे छोटे 5 सेमी पीपल के हरे पत्तों पर अत्यंत सूक्ष्म और बारीक रूप से पीएम मोदी के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट, अमृत भारत ट्रेन और राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की खास तस्वीर उकेर लिखा “वेलकम मोदीजी इन मिथिला बिहार” मधुरेंद्र ने अपनी अनूठी कलाकृति के माध्यम से मिथिला के धरती पर स्वागत किया हैं। यह तस्वीर इतना आकर्षक है कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

वहीं सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मीडिया को बताया प्रधानमंत्री मोदी की जब जब बिहार आते हैं तो बिहार में विकास की गंगा और तेजी से प्रवाहित होने लगती हैं। आज एक बार फिर सीमांचल की पावन धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 36000 करोड़ की सौगात के साथ सीमांचल को मिथिला मखाना, अमृत भारत ट्रेन और पूर्णिया एयरपोर्ट के साथ कई जन कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास भी कर रहे है। इसीलिए मैं उनको बिहार के धरती मिथिलांचल में उनको कलात्मक स्वागत किया हूं।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

बता दे कि कि भारतीय रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार का जन्म 05 सितंबर 1994 को बिहार के चंपारण में बरवाकला गांव नहीहाल में हुआ था। ये भारत के एक प्रसिद्ध रेत कलाकार व मूर्तिकार और पत्ता कलाकार है। उन्हें सभी सामाजिक, प्राकृतिक और ज्वलंत विषयों पर बड़े पैमाने पर पत्ता और रेत की मूर्तियाँ बनाकर समाज में सकारात्मक सन्देश देने के लिए पुरे विश्व में जाने जाते है।

गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार दुनियां के पहले ऐसे लीफ आर्टिस्ट है बन गये हैं, जिन्होंने अभी तक पांच हजार (5000) से अधिक पत्तों की आकृतियां उकेर कर लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया लिया है। मधुरेंद्र दुनियाभर के देशों में हुए प्राकृतिक घटनाओं, महापुरुषों व राजनैतिक हस्तियों के जयंती और श्रद्धांजलि के साथ सभी ज्वलंत मुद्दों पर अपनी बेमिसाल कला प्रदर्शन के माध्यम से हमेशा समाज को सकारात्मक संदेश देने में जुटे रहते हैं।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999