अग्रसेन जयंती के अवसर पर उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव

पटना सिटी, (खौफ 24) महाराजा श्री अग्रसेन ने एक शहर अग्रोहा की स्थापना कि जहां उन्होंने एक समाजवादी अर्थव्यवस्था कायम की जिसके अंतर्गत हर नए निवासी को एक ईट एक रुपया दिया जाता था उन्होंने अहिंसा और जीवो पर दया का प्रचार किया साथ ही अग्रोहा अग्रवाल समाज का केंद्र बन गया उक्त बातें मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहीं इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार राज्य उद्यमी व्यावसायिक आयोग के अध्यक्ष सुरेश रुंगटा आध्यात्मिक सत्संग समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन ने सामाजिक समानता आर्थिक समानता और लोक तांत्रिक व्यवस्था को प्राथमिकता दी

इस अवसर पर समाज के पांच विभूतियों को समाज सेवा रत्न से सम्मानित किया गया सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ समाजसेवी अमर कुमार अग्रवाल राधेश्याम परिवार की संस्थापिका शोभा गुप्ता युवा समाजसेवी अजय गोयनका वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अमित बंका डॉक्टर अभिषेक गोलवारा को राजस्थानी साफा प्रतीक चिन्ह और दुशाला देखकर सम्मानित किया गया समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने किया इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत राजस्थानी पगड़ी बांधकर श्री अग्रसेन जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर मसाल जलाकर और गुब्बारे उड़ाकर उद्घाटन किया गया इस अवसर पर स्वर्गीय कलावती देवी गोयनका के स्मरण में पुत्र अजय गोयनका द्वारा श्री अग्रसेन जी की रसोई के में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया आगत अतिथियों का स्वागत सचिव राजकुमार गोयनका संयोजक राजेश चौधरी ने किया इस अवसर पर डॉक्टर त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा शिवप्रसाद मोदी गोविंद कानोडिया सुभाष पोद्दार रमेश टेकरीवाल मनोज खेतान राजेश देवड़ा संजय छापड़िया अशोक बंका राजू सुल्तानिया विजय गुप्ता उपस्थित थे

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999