महिला दारोगा पर हमला, बाल खींचकर मारा, तोड़ा हाथ

झारखंड(खौफ 24): बोकारो में पुलिस प्रशासन और कानून का भय अपराधियों में बिल्कुल समाप्त हो गया है. आम लोगों की बात छोड़े , जनता के रक्षक भी अब अपराधियों के शिकार बन रहे हैं.बोकारो जिले में एक ही परिवार के पांच आरोपियों ने मिलकर महिला थानेदार की बाल खींच कर बेरहमी से पिटाई की है. इस हमले में महिला थानेदार का दाहिना हाथ भी टूट गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस की टीम ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. महिला थानेदार की बेरहमी से पिटाई के आरोप में तीन महिला और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं.दरअसल बोकारो के सेक्टर 3 ई , क्वार्टर नंबर 559 में रहने वाले दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था. स्थानीय लोगों ने विवाद की सूचना बोकारो एसपी को दी थी, बोकारो एसपी की सूचना पर सिटी थाना प्रभारी दुलर चौड़े दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद की सत्यापन के लिए पहुंचे थे.

बता दें कि एक क्वार्टर में पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन डैमेज की सूचना पर बीएसएल के टीए डिपार्टमेंट के मिस्त्री उससे ठीक करने पहुंचे थे. इसी बीच आरोपित परिवार ने इसका विरोध किया था. जिसके बाद विवाद बढ़ गया था.परिवार के लोगों ने की थानेदार की बेरहमी से पिटाई थाना प्रभारी जैसे ही विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से आरोपित परिवार को समझाने लगी. इसी बीच महिला थानेदार दुलर चौड़े को महिलाओं द्वारा एक पक्ष का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए भद्दी-भद्दी गाली दी जाने लगी. महिला थानेदार के समझाने पर गीता देवी नामक महिला और उग्र हो गई और उनके समर्थन में उनकी बेटी और दो युवक आ गए और महिला थानेदार से उलझ गए. सभी ने मिलकर महिला थानेदार के बालों को पकड़कर उन्हें जमीन पर पटक दिया और बेरहमी से लात घुसा से उनकी पिटाई शुरू कर दी.हमले के दौरान महिला थानेदार दुलर चौड़े कि दाहिने हाथ की कलाई टूट गई. महिला थानेदार पर हुए हमले के आरोप में 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें 3 महिला और दो युवक शामिल हैं.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

घायल थाना प्रभारी ने बतलाया कि सरकारी हम काम में बाधा उत्पन्न करने के साथ-साथ मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पांचों आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.स्थानीय लोग हैं भयभीत वहीं घटना को लेकर एक्स सेक्टर 3 के मोहल्ला वासियों ने बताया कि आरोपी परिवार से पूरा मोहल्ला त्रस्त है. अक्सर वे लोग मोहल्ले के लोगों से उलझते रहते हैं. ,बेवजह मारपीट करते हैं. अक्सर मोहल्ले के लोगों को झूठे केसों में फंसाने की धमकी दी जाती है. पांचों आरोपियों के गिरफ्तारी होने से मोहल्ले वासी काफी खुश हैं. लेकिन जिस प्रकार आरोपी परिवार के सदस्यों ने महिला थानेदार पर हमला किया इससे स्थानीय लोग भयभीत भी हैं.
बता दे कि कुछ दिन पूर्व ही राजधानी रांची के धुर्वा थाना की पेट्रोलिंग पार्टी पर रात्रि गश्ती के दौरान भी असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था और पुलिस जिप्सी को आग लगाने की कोशिश की थी. उस दौरान भी धुर्वा थाना मैं पदस्थापित झारखंड पुलिस के एसआई नारायण सोरेन के बयान पर पांच आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया था.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999