दियारा क्षेत्र के सभी 50 बूथों पर जागरूकता अभियान

दानापुर, (खौफ 24) जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसर आज दानापुर अनुमंडल अंतर्गत दियारा क्षेत्र के सभी 50 बूथों पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान को सफल बनाने के लिए दियारा में बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए सभी बीएलओ को लाइफ जैकेट और अन्य आवश्यक गियर प्रदान किए गए, साथ ही सुगम आगमन के लिए नौका परिचलन भी करवा गया|

दियारा में सभी बीएलओ के द्वारा बूथ पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका अंतर्गत बीएलए, वरिष्ठ नागरिक से डेड, डुप्लीकेट और शिफ्ट हो गए लोगों की सूची शेयर की जा रही है ताकि कोई भी योग्य मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण से छूट ना जाए

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999