
जागरूकता सप्ताह का किया शुभारंभ ली शपथ
अररिया, रंजीत ठाकुर : एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा के मुख्यालय में सीपीआर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एसएसबी द्वारा 17 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ विवेक कुमार माथुर, उप-महानिरीक्षक (चिकित्सा) ने संयुक्त चिकित्सालय, सशस्त्र सीमा बल बथनाहा में किया। कर्मियों को सीपीआर जागरूकता सप्ताह से संबंधित शपथ दिलाई गई।
चिकित्सा अधिकारियों तथा पैरामेडिकल कर्मियों द्वारा हृदय संबंधी आपात स्थितियों के दौरान जीवन बचाने के लिए समय पर कार्डियोपर्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) पद्धति की जानकारी दी गई। प्राथमिक उपचार कोर्स में आए कार्मिकों को सीपीआर पद्धति का व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आयोजन के दौरान डॉ राकेश कुमार भारतीय द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा), डॉ. दीपक कुमार प्रसाद द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा), डॉ. विक्रमादित्य चाकमा द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा), डॉ. पठान सोहेल खान द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा), डॉ. तस्नीम दोलती उप कमांडेंट (चिकित्सा) आदि मौजूद रहे।