बजरंग दल ने बांग्लादेशी यूनुस सरकार का किया पुतला दहन

अररिया, रंजीत ठाकुर बांग्लादेश में आए दिन हिंदुओं का हो रहे नरसंहार हिंदू मां बहनों की लूटी जा रही इज्जत आबरू हिंदू मठ मंदिरों को क्षतिग्रस्त किए जाने मामले से आक्रोश होकर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी के अध्यक्षता में सोमवार को फारबिसगंज पोस्ट ऑफिस चौक पर बांग्लादेश प्रधानमंत्री यूनुस का पुतला दहन किया गया । वही इस संबंध में पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही बर्बरता किसी से छिपा हुआ नहीं है आए दिन जब सोशल मीडिया एवं समाचार पत्र के माध्यम से वहां के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार देखने और सुनने को मिलता है तो शरीर का खून उबलने लगता है

उन्होंने कहा अल्पसंख्यक मुसलमान को भारत में जब इतनी सुरक्षा है तो फिर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ अत्याचार क्यों, उन्होंने कहा जब आतंकवादी अफजल गुरु जैसे दरिंदे को फांसी होने पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के पेट में दर्द होने लगा था आज जब बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ इतनी बड़ी नरसंहार हो रही है तो अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार चुप्पी क्यों साथ रखी है सोनी ने कहा भारत सरकार वहां के हिंदुओं की रक्षा के लिए अभिलंब एक्शन लेते हुए बांग्लादेश पर हमला करें नहीं तो बजरंग दल को खुली छूट दे दे तो 24 घंटा के अंदर बांग्लादेशी मोहम्मद यूनुस सरकार का बुनियाद खत्म हो जाएगी । मौके पर उपस्थित बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी, जानू मंडल, अंकित गुप्ता, राहुल राय, यशवंत शर्मा, राहुल सोनी, मोहन सोनी,अर्जुन राजभर, सोनू कुमार, आदित्य वर्धन, राजेश सोनी, गोलू शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999