खाली बोतलों से बनी चूड़ियां खनकेंगी बिहार में दुल्हनों की कलाइयां
बिहार(खौफ 24): दुल्हनों की कलाइयां। बिहार सरकार की शराब बंदी योजना को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक विभाग सक्रिय है और लगातार छापेमारी कर रही है। वही निबंधन विभाग, उत्पाद विभाग , मध्य निषेद विभाग शराब के 39 टन खाली बोतलों को इकट्ठा किया है और इन खाली शराब के बोतलों से बिहार सरकार रोजगार की योजना बनाई है। इसको लेकर राजधानी पटना से सटे सवलपुर इलाके में जीविका चूड़ी निर्माण केंद्र बनाया गया है।
जहां शराब के खाली बोतलों से रंग बिरंगी चूड़ियों का निर्माण किया जा रहा है । इस केंद्र में जीविका दीदियों को फिरोजाबाद के कारीगर से प्रशिक्षण ले रही है। इस तरह जीविका दीदियों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। इस योजना में जीविका समूह में पुरुषो को भी जोड़ा जा रहा है और उन्हें भी चूड़ी बनाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
फिलहाल जीविका समूह से बनी चूड़ियों को ग्रामीण इलाके के बाजारों में दिया जा रहा है आने वाले समय में नग और नकासी वाली चूड़ियों के साथ- साथ शीशा का फ्लावर पॉट और अन्य प्रकार की सजावटी बस्तुओ का निर्माण किया जाएगा। जिसे बड़े पैमाने पर मार्केटिंग के जरिए बाजारों में सप्लाई किया जायेगा। इस योजना के तहत बिहार के लोगो को रोजगार मिलेगा और दूसरे राज्यों में जाने के बजाय बिहार में ही उन्हें रोजगार के अवसर मिलेगा। सरकार की इस योजना से जीविका के दीदी संतुष्ट है और सरकार की धन्यवाद दे रही है।