यूरिया खाद बथनाहा पुलिस एवं नोडल पदाधिकारी नरपतगंज ने किया जप्त!

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भंगही पंचायत के वार्ड 13, थाना बथनाहा, ग्राम श्याम नगर निवासी मोहम्मद इम्तियाज पिता मोहम्मद ताहिर के घर 49 बोरा कालाबाजारी का यूरिया खाद को बथनाहा थाना पुलिस एवं नरपतगंज नोडल पदाधिकारी विशाल आनंद ने गुप्त सूचना के आधार पर किया जप्त।

मामला सोमवार कि सुबह करीब 10:00 बजे का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बथनाहा थाना अध्यक्ष नंदकिशोर नंदन को गुप्त सूचना मिली की उक्त व्यक्ति के घर ट्रक से कालाबाजारी का यूरिया खाद अनलोड हो रहा है। सूचना पर नरपतगंज नोडल पदाधिकारी विशाल आनंद को सूचना देकर बुलाया गया। दोनों पदाधिकारी ने सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति के घर छापेमारी कर कालाबाजारी का यूरिया को जप्त करने में सफलता पाई है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

नोडल पदाधिकारी के द्वारा जप्त यूरिया खाद की कागजी कार्रवाई कर बथनाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया। वहीं थाना अध्यक्ष ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई कर रही है। बताते चलें कि इस तरह का कालाबाजारी का खेल सीमावर्ती कई पंचायतों में चल रहा है। जबकि पुलिस के द्वारा समय-समय पर कार्यवाई भी किया जाता है, परंतु इस खेल के खिलाड़ी कितने मजबूत हैं कि कालाबाजारी का धंधा बंद करने को तैयार नहीं है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999