फोन पर गिद्धौऱ के BDO ने पहचानने से किया इनकार, गुस्से से लाल हुए सांसद, बातचीत का वीडियो हुआ वायरल!
जमुई, अंजूम आलम जिले के गिद्धौऱ प्रखंड के BDO ने फोन पर जमुई के सांसद अरुण भारती को पहचानने से इनकार कर दिया। उंसके बाद जमुई सांसद गुस्से से आग-बबूला हो गए। सांसद कई बार फोन पर कहते रहे मैं सांसद अरुण भारती बोल रहा हूँ और गिद्धौऱ बीडीओ भी कहते रहे मैं नहीं पहचान रहा हूँ। सांसद ने कहा बीडीओ साहब जरा जानकारी अपनी दुरुस्त रखिए।
तब बीडीओ ने कहा नहीं सर, जी सर मुझे लगा कि कोई गांव का आदमी बोल रहा है। फोन पर बातचीत का वीडियो शुक्रवार की सुबह सामने आई है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो जिले भर में सुर्खियां बनी हुई है।
दरअसल गुरुवार को जमुई सांसद अरुण भारती गिद्धौऱ प्रखंड के गंगरा गांव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। गंगरा गांव निवासी अजय सिंह के पुत्र गोविंद कुमार की झारखंड के गिरिडीह में उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में भाग लेने के दौरान मौत हो गई थी। जिस वजह से सांसद अरुण भारती पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे, लेकिन जिला प्रशासन से कोई भी पदाधिकारी नहीं पहुंचने को लेकर सांसद ने गिद्धौऱ बीडीओ को फोन कर पीड़ित परिवार से मिलने की बात कहने लगे, लेकिन काफी देर तक बीडीओ ने सांसद को पहचानने से इनकार कर दिया फिर बाद बीडीओ पहचान गए और आवाज साफ नहीं आने की बात कहने लगे।हालांकि सांसद ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी लेने के बाद हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।