पीट-पीटकर कर दी हत्या!

फुलवारीशरीफ,  अजीत : परसा थाना अंतर्गत सिमरा गांव में गुरुवार की रात एक युवक की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है. मृत युवक की पहचान मंटू कुमार (उम्र 28 वर्ष) पिता धर्मेंद्र के रूप में की गई है. शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों ने गांव के बाहर उसका शव पड़ा देखा तो अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के परिजन पूरी तरह सदमे में हैं और लगातार चीख-पुकार मची हुई है. पत्नी और मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिवार वालों का साफ आरोप है कि कुछ परिचित युवकों ने पहले मंटू को कॉल कर बाहर बुलाया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना को लेकर गांव के जिन युवकों पर शक है, उनके नाम पर एफआईआर दर्ज कराई गई है.

पुलिस का कहना है कि शव पर चोट के निशान तो हैं लेकिन गहरे जख्म नहीं मिले हैं. थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

मृतक की पत्नी ने बताया कि शाम में मंटू को किसी का कॉल आया था, जिसके बाद वह घर से बाहर गया था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. पुलिस कॉल रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि फोन किसने किया और उसका घटना से क्या संबंध है.

वहीं दूसरी ओर गांव के कुछ लोगों का दावा है कि मंटू नशे का लती था और संभव है कि उसकी मौत नशा करने की वजह से हुई हो. लेकिन परिजन इस थ्योरी को पूरी तरह नकारते हैं और इसे पूरी तरह से साजिशन हत्या करार दे रहे हैं.

फिलहाल पुलिस तकनीकी साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग सहमे हुए हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999