विदाई से पहले दुल्हन ने परीक्षा देने की बात कही
बोकारो(खौफ 24): बेरमो तेनुघाट कॉलेज में लाल जोड़े में सजी नयी नवेली दुल्हन परीक्षा देने पहुंची तो हर कोई उसे एक टूक देखता ही रहा. गोमिया कोठीटांड़ प्रकाश पासवान की पुत्री और केबी कॉलेज की छात्रा शिवानी की शादी बुधवार एक मार्च की देर रात हुई थी. गुरुवार की सुबह विदाई की घड़ी आई तो शिवानी ससुराल जाने से पहले दुल्हन के लाल जोड़े और सिंदूर में ही परीक्षा देने तेनुघाट कॉलेज पहुंच गई. दुल्हन के लिवास में परीक्षार्थी को देखकर परीक्षार्थियों से लेकर परीक्षा नियंत्रक तक हैरान थे.
बता दें कि तेनुघाट कॉलेज़ में स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य पार्ट तृतीय सत्र 2021-24 की परीक्षा चल रही है.शिवानी की शादी 1 मार्च की रात को चतरा जिला के युवक से हुई. युवक आरक्षी के पद पर कार्यरत है और उनका मानना है कि महिलाओं की शिक्षा बहुत जरूरी है. इसलिए वे घर जाने से पहले अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए सीधे परीक्षा केंद्र पहुंचा. उन्होंने बताया कि शादी के बाद और विदाई से पहले दुल्हन ने परीक्षा देने की बात कही तो वे और उनके परिवार के सदस्य राजी हो गए. परीक्षा देने के दौरान दुल्हा भी बाहर इंतजार करता रहा. परीक्षा देने के बाद जब दुल्हन कॉलेज से लौटी तब उसकी ससुराल के लिए विदाई हुई.
कॉलेज़ के प्राचार्य सह केंद्र अधीक्षक सुदामा तिवारी और परीक्षा नियंत्रक धनंजय रविदास ने बताया कि इस महाविद्यालय में केबी कॉलेज का सेंटर है. परीक्षा देने जब दुल्हन की लिवास में शिवानी पहुंची तो एक शिक्षक के रूप में उन्हें भी अच्छा लगा कि जिदंगी के नई पारी की शुरुआत यदि दोनों परिवार के बीच इस सुखद समन्वय से हो तो समाज के लिए बड़ा संदेश है.
एक क़ैदी भी दे रहा इम्तिहान जेल से भी एक बंदी अभिषेक कुमार यहां परीक्षा दे रहा है. उक्त बंदी तेनुघाट जेल में बंद है वह भी पुलिस की अभिरक्षा में तेनुघाट जेल से आकर परीक्षा में भाग ले रहा है. परीक्षा नियंत्रण में प्रोफेसर प्रेम सागर प्रसाद, प्रोफेसर दिनेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, प्रोफेसर केसी महतो आदि ने परीक्षा में केंद्र पर अपना योगदान दे रहे हैं साभार