मुख्यमंत्री के आगमन से पहले बदहाल हुई बलिया की सड़के, डीएम का आदेश हुआ हवा हवाई
बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के बलिया में चुनावी जन सभा से पहले बदहाल बलिया की तस्वीर हमने कैमरे में कैद की। इन तस्वीरों को देख आप समझ ही गए होंगे जी हां सड़क पर घूम रहे, कूड़े के अंबार में चारा ढूंढ रहे, ये वही पशु है जिन्हें लेकर सीएम योगी ने कई मर्तबा फरमान जारी किया। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बलिया के सतीश चंद्र कालेज के मैदान में चुनावी जन सभा को सम्बोधित करेंगे। दो दिन पूर्व बलिया डीएम रविन्द्र कुमार ने आदेश जारी किया है आदेश सख्त है
आदेश में कहा गया है कि शहर हो या देहात, पशुओं को खुला छोड़ देने को लेकर प्रशासन अब कड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है। जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि अगर किसी ने भी अपने घरेलू पशुओं को सुबह शाम दूध निकालने के बाद खुला में छोड़ दिया तो उनको पकड़ लिया जाएगा। साथ ही जिनके भी पशु होंगे उन पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि खुला में पशुओं को छोड़ देने के कारण कई बार पशु अचानक सड़क पर आ जाते हैं, जिससे काफी दुर्घटनाएं देखने को मिल जाती हैं। इसके अलावा आम लोगों के बीच भी उन पशुओं के मारने का डर बना रहता है। लेकिन बलिया के डीएम और सीएम का आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है।