इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण चोरी!

फुलवारीशरीफ, अजित। पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक बाजार में बीती रात मात्र 10 मिनट में हुई चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी. चोरी किया वारदात बुधवार और गुरुवार की बीच रात में हुआ सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि रात 1:01 बजे चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर प्रवेश किया और 1:11 बजे तक बोलेरो गाड़ी में लाखों का सामान लादकर फरार हो गए.फुटेज के अनुसार, बोलेरो पर सवार चोरों का दल सभी चेहरा ढके हुए था, जिससे पहचान मुश्किल है. घटना के बाद मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी और स्थानीय लोग गश्ती पुलिस पर सवाल उठाने लगे. लोगों का कहना है कि रात में पुलिस गश्त न होने से अपराधियों के हौसले बढ़े हैं।

दुकान मालिक बिट्टू कुमार, पिता संजय प्रसाद (निवासी-फजलचक) ने बताया कि चोर करीब 20 लाख रुपये के मोबाइल फोन, 14 पीस टीवी, इनवर्टर, फ्रिज, आरओ मशीन समेत अन्य महंगे उपकरण ले गए. कुल क्षति लगभग 25 से 30 लाख रुपये के बीच आंकी जा रही है. दुकानदार का कहना है कि रात में ही वह दुकान के पास पहुंचा. पुलिस को बुलाया गया पुलिस आए थोड़ी देर की जाँच पड़ताल के बाद चली गई. वही सुबह-सुबह जब लोगों को पता चला कि लाखों की चोरी हो गया है अयांश मोबाइल दुकान में तब भारी संख्या में लोगों का हुजूम वहां जुट गया.पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. थाना पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश तेजी से की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने में स्थानीय लोगों का सहयोग जरूरी है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999