बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गुरु दरबार मे टेका मत्था
पटनासिटी (खौफ 24) सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के 357वाँ प्रकाशपर्व को लेकर पुरे देश भर में उत्साह का महौल देखने को मिल रहा हैं। देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। ऐसे मे बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पटना सिटी का दौरा कर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने गुरु के दरबार में पहुंच मत्था टेका और गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर राज्य के सुख, शांति एवं समृद्धि कि कामना कि। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी कि ओर से अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं गुरु महाराज से जुड़े अश्त्र-शस्त्र का दर्शन किया।
इस मौके पर बिहार के राजपाल ने गुरु प्रकाशपर्व की बधाई देते हुए कहा कि धन्य है पटना साहिब की नगरी जहां गुरु महाराज ने जन्म लिया। जहां हिन्दू धर्म एवं सिक्ख धर्म को बचाने के लिये अपने साथ पुत्रो को भी आहुति देदी। ऐसे गुरुओं को वारवार नमन करता हूं। आज दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जन्मदिन कि सभी को ढेरों सारी शुभकामनायें और बधाई देता हूं।
()