
माँ का अपमान नहीं सहेगा बिहार : नंदकिशोर
पटना सिटी, (खौफ 24) पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में राज दरबार बैंकेट हॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के उपरांत आक्रोश सभा का आयोजन किया गया जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के माननीय प्रधान मंत्री की दिवंगत माता के प्रति गाली देने पर आक्रोशपूर्ण निंदा प्रस्ताव पारित किया गया ।इस कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव भी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा में दिन रात क्रिकेट मैच, श्रीनगर के डल झील में आयोजित वाटर स्पोर्ट्स में डबल स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता रश्मिता साहू, स्वर्ण पदक विजेता मोहसिन अली से बात कर प्रोत्साहित किया। आज देश बदल रहा है इसका परिणाम है जो कश्मीर में खेल स्पर्धाओं का दौर शुरू हो गया है।
प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं से देश विचलित है जिन लोगों ने अपना परिवार खोया है उनका दर्द देश का दर्द है। हम एन डी आर एफ, सेना, डॉक्टर, स्वयंसेवी संस्थाओं ने मानवीयता को ऊपर रख कर सेवा की। देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में एक यू पी एस सी के प्रतिभागियों के लिए प्रतिभा सेतु पोर्टल बनाया गया है जिसमें 10 हजार से ज्यादा डेटा बैंक है जो सभी चरणों के परीक्षा पास करने के बावजूद उनका चयन नहीं हुआ है। ऐसे लोगों के प्राइवेट कंपनियों चयन कर उनके प्रतिभा का लाभ उठा रहे हैं।कार्यक्रम के उपरांत महागठबंधन के मंच से आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वर्गीय माता जी के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी जो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में हुई थी जो निंदनीय और असहनीय है।
श्री यादव ने कहा कि माँ का अपमान बिहार कतई नहीं सहेगा और काँग्रेस के प्रति सम्पूर्ण भारत में भाजपा कार्यकर्ता प्रतिकार करेंगे और बिहार में आने वाले चुनाव में उन्हें इसका ख़ामयाज़ा भुगतना पड़ेगा । बिहार के लोगों में प्रधानमंत्री जी की माता के प्रति अमर्यादित टिप्पणी को लेकर जबरदस्त आक्रोश है ।इनके करनी का फल बिहार की जानता इन्हें आसन्न विधान सभा चुनाव में देगी । इस कार्यक्रम में पटना महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता, वार्ड पार्षद श्रीमती गायत्री देवी , नीलम देवी , तारा देवी ,अंजलि राय , सुनीता देवी , विनय बाला ,संतोष मेहता , किरण शंकर प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, मीडिया प्रभारी प्रदीप काश, विनय केसरी, सुरेश सिंह पटेल, सुजीत कुशवाहा स्मिता रानी , सभी मंडल अध्यक्ष एव प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।