
मुख्यमंत्री से बीजेपी नेता मिले, निजी खर्चे से जमीन खरीदकर पीड़ितों को बसाएंगे :सूर्यभान सिंह
यूपी, संजय कुमार तिवारी : बलिया से है जहां बलिया के बैरिया विधानसभा से BJP कार्यकर्ताओं की अनदेखा को लेकर बीजेपी नेता सूर्यभान सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, और कह कि कार्यकर्ताओं के सम्मान में भाजपा नेता उतरे मैदान में कार्यकर्ताओं की सम्मान के लिए इन्होंने उठाए महत्वपूर्ण कदम। इसके साथ ही इन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए एक अनोखा कार्य किया। इन्होंने ऐलान किया है कि वह निजी खर्चे से जमीन खरीदकर कटान पीड़ितों को जल्द बसाने का काम करेंगे। इस घोषणा से बाढ़ पीड़ितों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बैरिया विधानसभा क्षेत्र के चक्की और नौरंगा गांव में गंगा के कटान से प्रभावित परिवारों के लिए समाजसेवी सूर्यभान सिंह ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कटान पीड़ितों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को समझा और हर संभव मदद का भरोसा दिया। सूर्यभान सिंह ने ऐलान किया कि वह निजी खर्चे से जमीन खरीदकर कटान पीड़ितों को जल्द बसाने का काम करेंगे। इससे पहले ही उन्होंने 130 मकानों के कटान की जानकारी मिलने पर तत्काल एक लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की, जिससे पीड़ितों को भोजन, गैस और लकड़ी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिल सके।