
भाजपा नेता मुन्ना शर्मा को अपराधी ने मारा गोली
पटना सिटी, (खौफ 24) चौक थाना क्षेत्र के मंगल तालाब के नजदीक रामदेव महतो सामुदायिक भवन के समीप भाजपा नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर डाली। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रविवार को मुन्ना शर्मा के बेटे की छेका थी।
सोमवार की सुबह मुन्ना शर्मा अपने रिश्तेदारों को छोड़ने मंगल तालाब के नजदीक ऑटो पकड़ने पहुंचे थे। बताया जा रहा है इसी क्रम में कुछ अपराधी उनसे सोने का चेन छीनने लगे। विरोध करने पर मुन्ना शर्मा को गोली मार दी। चौक थाना प्रभारी ने फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस के 3 घंटे बाद मौके पर पहुंचने को लेकर पटना सिटी के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।