
शपथग्रहण कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0पी0 नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान हुए शामिल
बिहार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी ने एक्स पर पोस्ट कर बिहार में नई सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लेने पर श्री सम्राट चौधरी एवं श्री विजय कुमार सिन्हा को बधाई दी है। श्री चिराग ने पोस्ट में लिखा है कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली एन.डी.ए की ओर से श्री नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
एन.डी.ए की सरकार “बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट“ के संकल्प के साथ विकसित बिहार के निर्माण के लिए कार्य करेगी।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि शपथग्रहण कार्यक्रम को लेकर पार्टी के वरीय नेताओं ने हवाई अड्डे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0पी0 नड्डा और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान का पूरे गरमजोशी के साथ बुके देकर स्वागत किया। वहीं सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा अपने नेता का भव्य स्वागत किया गया।
इसके पश्चात श्री चिराग ने राजभवन जाकर शपथग्रहण कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यरूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी, संगठन मंत्री ई0 रविन्द्र सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, छात्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष यानिमी रंजन मिश्रा, धनंजय पासवान उर्फ मृणाल पासवान, प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू सिंह, राजेश भट्ट, अजय कुशवाहा, डॉ0 अजय कुमार, राजेश सिंह इत्यादि मौजूद थे।
()