
गायिका देवी के भजनों पर श्रोता झूमते दिखे
पटनासिटी(खौफ 24): रामचंद्र गोप पथ मंगल तालाब के पास माता का भव्य जागरण का आयोजन यदुवंशी नवयुवक मंच द्वारा किया गया। जहां माता के भजन संध्या मे श्रद्धांलुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमें कलाकारों ने माता रानी के सुंदर भजनों की प्रस्तुति दे सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उसके बाद पूजन एवं आरती कार्यक्रम संपन्न हुआ। फिर जो भक्ति गीतों का क्रम प्रारंभ हुआ, इसका सिलसिला देर रात तक चलता रहा। लोक गायिका देवी के भजनों पर श्रोता झूमते दिखे। देवी ने तमाम भक्ति व छठ गीत पेश किए, जिसे सुन श्रोता भाव विभोर हो उठे। वहीं स्थानीय कलाकारों ने भी भजन गाकर श्रद्धालुओं को थिरकने को मजबूर कर दिया।
गायिका देवी ने खौफ 24 से बातचीत मे बताया की लोगों का प्यार बहुत मिल रहा हैं। लोग आरहे और साथ मे सेल्फी ले रहे हैं भजनों के इंतजार मे बैठे हैं एक कलाकार को और क्या चाहिए। उन्होंने कहा की मै यहाँ आई हूं और मेरी भजनों से लोग झूमें यह मेरी कोशिस रहेगी। एक यादगार पल बन जाए। वहीं उन्होंने एक अपना बहुत ही चर्चित भजन “साँझ के बेरा भइल” को भी सुना दिल जीत लिया।इस मौके पर पूर्व उपमहापौर, मेयर प्रत्याशी बिट्टू सिंह, अंजू सिंह, मधु मंजरी, समाजसेवी रामजी योगेश, संजीव यादव, उमेश मेहता समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होकर भजनों का आनंद लिया। दूसरी तरफ चौक थाना पुलिस दल बल के साथ कार्यक्रम मे उपस्थित होकर विधि व्यवस्था बनाए रखा।