
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने लगाया सिटी मजिस्ट्रेट पर घूस लेने का आरोप
बलिया, संजय कुमार तिवारी भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सिटी मजिस्ट्रेट पर उस समय नाराज हो गए जब वह पिस्टल खरीदने के लिए उनके दफ्तर पहुंचे। भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह का आरोप है कि सिटी मजिस्ट्रेट पिछले 3 महीने से उन्हें दौडा रहे हैं और कहीं ना कहीं सिटी मजिस्ट्रेट का मकसद घूस लेना है। हालांकि ऑफिस से निकलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने भाजपा नेता को फोन किया और भाजपा नेता ने जमकर सिटी मजिस्ट्रेट को खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि सपा ,बसपा के कार्यकाल में मैन संघर्ष किया और भाजपा के राज में भी मुझे संघर्ष करना पड़ रहा है। मैं जिलाधिकारी कार्यालय के सामने चाय की दुकान खोलूंगा और पैसा कमा के आपको घुस दूंगा।
ऐसे अधिकारियों की वजह से ही 2024 में भाजपा को लोकसभा चुनाव में यूपी में करारी शिकायत का सामना करना पड़ा और ऐसे ही अधिकारी 2027 में भाजपा को नुकसान पहुंचाएंगे। सुरेंद्र सिंह का कहना है कि उनके पास पिस्तौल का लाइसेंस है सिर्फ पिस्टल खरीदने की अनुमति चाहिए थी जिसके लिए लगातार सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से उन्हें दौड़ाया जा रहा है। सुरेंद्र सिंह यह भी कहते हैं कि जब बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं का यह हाल है तो आम जनता का अधिकारी क्या हाल कर रहे होंगे।जाएगा की इस बात की पुष्टि न्यूज क्राइम 24 नही करती है की किनसे बीजेपी जिलाध्यक्ष फोन पर बात कर रहे थे और ऐसी बात कह रहे थे।बाईट-सुरेंद्र सिंह, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष, बलिया।