नेशनल रेफरी जज बनी बॉक्सर सुनीता
जमशेदपुर(खौफ 24): सुनीता एक्का ने पूरे देश में राज्य का मान बढ़ाया है. मानगो छह नंबर की रहनेवाली पूर्व राष्ट्रीय बॉक्सर सुनीता एक्का बॉक्सिंग की राष्ट्रीय जज व रेफरी बन गयी है. बीएफआइ बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया।की ओर से 28 फरवरी से दो मार्च तक बीएफआइ वन स्टार रेफरी एंड जज परीक्षा का आयोजन किया था. इसमें झारखंड के दो प्रतिभागी कार्तिक महतो व सुनीता एक्का ने हिस्सा लिया था.
बुधवार को बीएफआइ द्वारा जारी किये रिजल्ट में पूरे भारत वर्ष से मात्र 96 कैंडिडेट उत्तीर्ण हुए. इसमें जमशेदपुर की सुनीता एक्का का नाम भी शामिल है. अब सुनीता एक्का किसी भी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जज व रेफर की भूमिका निभा सकती हैं. 18 वर्ष पहले सुरजीत सिंह ही झारखंड के एक मात्र राष्ट्रीय जज व रेफरी थे. उनके बाद सुनीता एक्का ने यह कारनामा क दिखाया. 2001 से 2013 तक बॉक्सिंग के रिंग में सक्रिय रही सुनीता एक्क सीनियर नेशनल में कांस्य पदक भी जीता चुकी हैं.