स्कॉर्पियो वाहन की ठोकर से बाइक सवार बीपीएससी शिक्षिका की हुई मौत!

जमुई, मो. अंजुम आलम। ख़ैरा- गढ़ी मुख्य मार्ग पर कुर्बाटांड़ गांव के पास सोमवार की शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन की ठोकर से बाइक सवार बीपीएससी शिक्षिका की मौत हो गई। मृतका शिक्षिका की पहचान लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहपुर गांव निवासी शशिरंजन कुमार की पत्नी शीला कुमारी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि शीला कुमारी 4 महीना पूर्व बीपीएससी के तहत शिक्षिका के पद पर चयनित हुई थी और कैरवातारी विद्यालय में कार्यरत थी। हमेशा की तरह सोमवार की शाम भी वह स्कूल से वापस अपने घर बाइक से लौट रही थी।

जैसे ही कुर्बाटांड़ गांव के पास शिक्षिका की बाइक पहुंची तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर ठोकर मारते हुए फरार हो गई।।जिससे शिक्षिका बाइक से गिरकर गई और उसके सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हो गई।।शिक्षिका की मौत के बाद घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई। उसके बाद सदर अस्पताल पहुंची टाउन थाना की पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम करने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इधर शिक्षिका की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। शिक्षिका के पति जम्मू कश्मीर में आर्मी के जवान है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999