
दुल्हन संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
पटना, अजीत : दहेज को लेकर एक और दर्दनाक घटना सामने आई है जहां शादी के महज छह महीने बाद एक नवविवाहिता की मौत हो गई है. मायके वालों का आरोप है कि दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है.इस घटना ने एक बार फिर से समाज को झकझोर कर रख दिया है कि दहेज की आग में बेटियाँ आज भी झुलस रही हैं.परिजनों की मांग है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि कोई और आरती यूँ चुपचाप न चली जाए.
मृतका की पहचान 22 वर्षीय आरती कुमारी के रूप में हुई है जो पटना के विद्युत कॉलोनी की रहने वाली थी. उसकी शादी छह माह पहले बेऊर थाना क्षेत्र के बरहमपुर निवासी विवेकानंद कुमार के साथ हुई थी.
आरती के परिवारवालों का कहना है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसके पति विवेकानंद, सास और देवर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे। आरती कई बार मायके आकर अपनी पीड़ा और डर जाहिर कर चुकी थी. वह चाहती थी कि उसका घर बचे, रिश्ता बचे लेकिन हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते चले गए।
बुधवार को मायके वालों को अचानक सूचना मिली कि आरती की तबीयत खराब है. जब वे ससुराल पहुंचे तो बताया गया कि आरती ने फांसी लगाकर जान दे दी।
घरवालों को विश्वास नहीं हो रहा था कि हमेशा मुस्कराने वाली और सहने वाली उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही। मां बार-बार एक ही बात कहती रही, “मेरी बेटी ने तो सब कुछ सहा, फिर भी दहेज के लोभियों ने लालचियों ने उसकी जान ले लि और हम उसे नहीं बचा सके हम।
बेऊर थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि मृतका के मायके वालों की शिकायत पर उसके पति, सास और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महिला की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।