
चैती छठ पूजा के बारे में ब्रीफिंग
पटना, (खौफ 24) जिलाधिकारी, पटना तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा चैती छठ महापर्व के अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई। अधिकारियों को यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण तथा भीड़ प्रबंधन हेतु सजग एवं तत्पर रहने का निदेश दिया गया। जिला प्रशासन, पटना द्वारा 131 स्थानों पर 35 सेक्टर पदाधिकारियों/दंडाधिकारियों के नेतृत्व में 207 दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। 1 अप्रैल के पूर्वाह्न से 4 अप्रैल को कार्यक्रम समाप्ति तक नदियों में निजी नावों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगायी गई है।
सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों तथा अंचल अधिकारियों को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्त दंडात्मक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। नदी घाटों पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ टीम तथा गोताखोरों को सक्रिय रखने; रिवर पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने; मेडिकल टीम क्रियाशील रखने तथा सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन से निगरानी करने का निदेश दिया गया। अनुमण्डल पदाधिकारियों एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियों को भ्रमणशील रहकर व्यवस्था का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है। किसी भी प्रकार की सूचना 24*7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) या डायल-112 पर दी जा सकती है।