
छठवें चरण के मतदान पर बृजेश पाठक का बड़ा बयान, सपा पर भी बरसे पाठक
बलिया, संजय कुमार तिवारी रसड़ा स्थित नसीरपुर गांव में एक ब्राम्हण सम्मेलन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने छठवें चरण के मतदान को लेकर कहा कि “छठे चरण के मतदान में लोग अपने घरों से निकलकर के बीजेपी के बस्ते पर होते हुए मतदान के लिए जा रहे हैं। यहां छठे चरण के मतदान में यह स्थितियां बन रही हैं कि सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत रही है तथा प्रथम चरण से लेकर सातवे चरण के मतदान का अगर आकलन करें तो भारतीय जनता पार्टी सातवें चरण तक उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटों पर जीत हासिल कर रही है।
ऐसा हम लोगों ने भ्रमण करके देखा है।” वहीं मुस्लिम आरक्षण की समीक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी सर्वसमाज को सथ लेकर चलती है और हम एकतरफा प्रचंड बहुमत के साथ जीत रहे हैं।” वहीं विपक्ष व सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “वो लोग डिरेल्ड, दिग्भ्रमित तथा ये (अखिलेश यादव) गुड़ों की समर्थक टीम के अगुआ हैं। उनका ही मंच टूट जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी 80 की 80 सीटें जीतेगी।”