भाई-बहन की जलाकर हत्या सांसद रामकृपाल यादव पहुंचे घटनास्थल

फुलवारी शरीफ. अजीत : पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगवा गांव में भाई-बहन को जलाकर मारने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. इस हृदयविदारक घटना के विरोध में जहां स्थानीय लोगों में गुस्सा है, वहीं शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पटना के सांसद रामकृपाल यादव खुद मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

रामकृपाल यादव ने मृतक बच्चों के परिजनों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली और ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि यह इलाका उनका ननिहाल है और वे इसे अपना घर समझते हैं. आज तक इस क्षेत्र में ऐसी दर्दनाक और बर्बर घटना कभी नहीं हुई. उन्होंने इस अमानवीय कांड को समाज और इंसानियत पर हमला बताया.

सांसद यादव ने घटनास्थल से ही पटना के सीनियर एसपी से मोबाइल पर बातचीत कर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि “पाताल में भी छिपा हो अपराधी, तो उसे ढूंढ कर बाहर निकाला जाए और स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी की सजा दी जाए.”

Advertisements
SHYAM JWELLERS

रामकृपाल यादव ने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की दरिंदगी करने की हिम्मत न करे. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार को अविलंब न्याय दिलाया जाए और इस केस की मॉनिटरिंग खुद वरिष्ठ अधिकारी करें.

उन्होंने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाए, कम है. यह केवल एक परिवार का दुख नहीं है, बल्कि पूरे समाज को झकझोर देने वाली त्रासदी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह स्वयं इस मामले को संसद और केंद्र सरकार तक उठाएंगे और हर स्तर पर न्याय सुनिश्चित कराने के लिए तत्पर रहेंगे.

इस दौरान रामकृपाल यादव के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश महासचिव सुरेश पासवान, पूर्व प्रखंड प्रमुख राधे रमन पासवान, स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण नेता भी मौजूद रहे. लोगों ने एक स्वर में कहा कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा ही इस घटना का एकमात्र जवाब होना चाहिए.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999