
अवैध संबंध के शक में देवर ने भाभी की कर दिया ये काम
नालंदा(राकेश): नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव में अवैध संबंध के शक में देवर ने बड़े भाई की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका दिया । मृतका अर्जुन रविदास की 26 वर्षीय पत्नी आशा देवी है. महिला अपने पति के साथ प्रदेश में रहकर रोजी-रोटी के लिए मेहनत मजदूरी किया करती थी. 2 दिन पूर्व ही वह अपने घर लौटी थी, वह प्रदेश के पति के साथ काम कर कुछ पैसा जमा की थी कि ननिहाल में ज़मीन खरीदकर वहीं रहेंगे. इससे पहले भी वहीं किराए पर रहती थी. मृतका को दो संतान भी है ।
मृतका की शादी 6 साल पूर्व जहानाबाद थाना क्षेत्र के ओखरी गांव निवासी अर्जुन रविदास से हुआ था उसके बाद पूरे परिवार के साथ विवाहिता नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव में ससुराल वालों के साथ किराए पर रहती थी. जिसके बाद वह दो दिन पहले ही गांव लौटी इसी को लेकर सांझिल देवर ने गांव के किसी व्यक्ति से बात करते देख लिया और दोनों के बीच कहासुनी हुई और मारपीट करते हुए फंदे से लटका कर सारे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने सूचना दिया कि उनकी पुत्री की पीट-पीटकर हत्या के के बाद शव को फंदे से लटका दिया है. आनन-फानन में मायके वाले वहां पहुंचे तब तक घर के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार हो गए थे.
पिता का आरोप है कि अवैध संबंध के शक में देवर ने पीट-पीटकर उसकी हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका दिया है. ताकि पूरी वारदात आत्महत्या प्रतीत हो । वहीं, नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल कुमार सिंह ने बताया कि मायके वाले की सूचना पर पुलिस गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पिता देवर पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. सभी ससुराली परिवार गांव छोड़कर फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है
()