
मुखिया ने कहा नहीं है कोई अनियमितता योजना का पदाधिकारी करलें जांच
अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फरही पंचायत के वार्ड 3 ऋषि देव टोला में शौचालय निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी अररिया,अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज, से जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है।
मिली जानकारी के अनुसार फरही पंचायत के वार्ड 3 स्थित महादलित बस्ती में मुखिया के द्वारा लगभग दो लाख की राशि से शौचालय निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कार्यस्थल पर योजना बोर्ड नहीं लगा हुआ रहने से कुल प्राक्कलित राशि पता नहीं चल पा रहा है कि यह योजना कितने का है। जिसमें उजला बालू, घटिया सीमेंट, छड़, गिट्टी, का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने एक और खुलासा किया है कि पंचायत में पंचायत योजना से चल रहे सड़क, नाला, विद्यालय में जिम योजना, मनरेगा, यात्री शेड, तथा 15 वीं वित्त से चलाए जा रहे योजना में भारी घोटला घपला है।
लोगों ने कहां मुखिया कहते हैं मुझे सब जगह कमीशन देना पड़ता है, पदाधिकारी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। कई पदाधिकारी आए और जांच कर चले गए कुछ नहीं हुआ मेरा। क्या कहते हैं फ़रही पंचायत के मुखिया कलानंद कापरी- इस बाबत मुखिया कुलानंद कापरी-से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा योजना में किसी प्रकार का गड़बड़ी नहीं किया जा रहा है, कई बार पदाधिकारियों के द्वारा पंचायत में जांच किया गया है। ग्रामीणों का आरोप विपक्षियों के द्वारा लगाए गए आरोप है। अगर ग्रामीण का आरोप है तो पदाधिकारी स्वयं आकर पंचायत योजनाओं का जांच कर लें।
क्या कहते हैं वार्ड सदस्य अनिरुद्ध ऋषि देव-इस बाबत वार्ड सदस्य ने बताया की ऋषिदेव बस्ती में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य किस योजना से कितने की राशि से बनाया जा रहा है, हम नहीं बता पाएंगे, क्योंकि स्थल पर योजना बोर्ड लगा हुआ नहीं है। कार्य के संबंध में बताया कि कार्य घटिया निर्माण किया जा रहा था, जिस पर ग्रामीणों ने विरोध किया था। मौके पर सदानंद ऋषि देव, बहादुर ऋषि देव, लक्ष्मी ऋषिदेव्, उपेंद्र ऋषि देव, संजय ऋषि देव, सुशीला देवी, किरण देवी, चंद्रा देवी, मधेश यादव, प्रमोद यादव, आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।