भाई ने भाई की चाकू से गोदकर की हत्या
PATNACITY(खौफ़ 24): खाजेकलां थाना क्षेत्र के हमामपर स्थित शीश महल के समीप जमीनी विवाद को लेकर एक भाई ने दूसरे भाइ और उसके परिवार के सदस्यों ने मिल कर लाठी डंडे, चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ,जिसे आनन फानन में इलाज के लिए गुरुगोविंद सिंह अस्पताल ले गए ,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही इस विवाद में पीड़ित परिवार के 2 अन्य लोग भी घायल जिसे ईलाज के लिए NMCH भेजा गया । वही घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। वही पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान कारु राय के रूप में किया है।
पुलिस ने बताया कि कारु राय और जयराय के बीच जमीनी विवाद था,जिसमे जय राय ने कारु राय को चाकू से गोद कर हत्या कर दी । वही इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो – रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है। साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।