भाई ने बहन के प्रेमी को गोली मार कर किया हत्या!

फुलवारी शरीफ, (खौफ 24)  माैलाबाग बगीचा में सोमवार की हुए हत्या का कारण प्रेम प्रसंग निकला.बहन के प्रेम की जानकारी भाई को लगी और उसने पहले बहन के प्रेमी को समझाया मगर जब नहीं माना तब उसे गोली मार मौत के घाट उतार दिया.पुलिस ने इस मामले में नामजद की तलाश में छापामारी कर रही है. वारदात के बाद नामजद का परिवार घर छोड़ दूसरे स्थान पर चला गया है. मृतक अफरोज का बॉडी पोस्टमार्टम के बाद जब उसके घर पहुंचा तो वहां परिवार में कोहराम मच गया.उसके बाद उसके शव को लेकर लोग सड़क पर उतर गए.बड़ी संख्या में महिलाएं और उसके परिवार और मोहल्ले के लोग इसमें शामिल थे.

लोग आक्रोश से भरे थे और हत्यारे युवक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन को जमकर कोस रहे थे. थोड़ी देर के लिए फुलवारी एम्स मार्ग पर जाम लग गया.हालांकी बाद पुलिस और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क से हटा दिया.बता दे कि पहले इस मामले में पुलिस को लोगों ने बताया था कि बगीचा में बैठकर कुछ लड़के पबजी गेम खेल रहे थे और इसी विवाद में गोली चल गई जिसमें अफरोज को गोली लगी थी..हालांकि बाद में पुलिस ने सभी पहलू को ध्यान में रखकर तहकीकात की और खुलासा कर दिया कि छोटू के बहन से अफरोज का प्रेम प्रसंग था जिसके विरोध में उसकी हत्या की गई.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

मालूम हो कि मौलाबाग बगीचा में सोमवार की रात फिरोज बावर्ची के पूत्र अफरोज की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने छानबीन किया तब परिजनों ने बताया कि अफरोज को गोली छोटू ने मारा है. पुलिस छोटू के तलाश कर रही है मगर घटना के बाद छाेटू और उसका परिवार कहीं चला गया है. इस मामले में पुलिस को परिजनों ने बताया कि छोटू की बहन से अफरोज का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात पर छोटू ने अफरोज को समझाया था कि वह उसकी बहन से दूरी बना ले मगर वह नहीं माना.सोमवार को भी अफरोज बगीचा में बैठ कर छोटू की बहन से बात कर रहा था मगर उससे जानकारी नहीं थी कि पास में ही प्रेमिका का भाई छोटू बैठा हुआ. इस बात की जानकारी छोटू को लगी तब वह पिस्तौल लेकर चूपके से बगीचा में पहुंचा और अफरोज को नजदीक से गोली मार कर फरार हो गया. मौके से मृतक का मोबाईल फोन पुलिस को मिला था. पुलिस ने फोन की जांच कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया. डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि अफरोज को छोटू ने समझया था कि वह उसकी बहन से दूर रहे. उसके बावजूद अफरोज उसकी बहन से लगातार संपर्क में था और बातचीत कर रहा था. इस बात से नाराज छोटू ने बहन के प्रेमी को गोली मार हत्या कर दिया.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999