
छापेमारी में ब्राउन शुगर व इंजेक्शन बरामद बाइक के साथ एक तस्कर भी गिरफ्तार!
अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे बसमतिया एसएसबी व थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ब्राउन शुगर व नशीली इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को घर दबोचा। वहीं कारोबार में प्रयुक्त अपाचे बाइक दो मोबाइल भी बरामद किए। इस बाबत थाना अध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के बेला वार्ड-08 निवासी रूपेश कुमार पिता स्व० कृष्ण यादव के संबंध में सूचना थी कि नेपाल से प्रतिबंधित नशीली पदार्थ लाकर आपने घर में स्टॉक किया है, जो अन्यत्र भारतीय बाजारों में ले जाने वाला है।
सूचना मिलते ही एसएसबी जवानों के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी किया गया, जिसमें 45 ग्राम ब्राउन शुगर,99 पीस प्रतिबंधित इंजेक्शन,01 लाल रंग की अपाचे बाइक,एवं दो मोबाइल फोन बरामद हुआ। सभी बरामद सामग्री एवं गिरफ्तार रूपेश कुमार के ऊपर कागजी कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा जा रहा है।