आपसी विवाद में चली गोली,एक युवक के पेट में लगी गोली
झारखण्ड(खौफ 24): गिरिडीह जिले के नगर थाना क्षेत्र के चूड़ी मोहल्ला में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट के दौरान गोली चलने की बात सामने आ रही है। घटना के बाद इलाके में पुलिस बल जवानों की तैनाती कर दी गयी है।पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9:30 बजे मोहम्मद बाबर और उसके पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया।
विवाद धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गया।इसी दौरान एक पक्ष के लोग ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी।यह गोली मोहम्मद बाबर नामक युवक के पेट में लगी।इसके बाद बाबर को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है।घटना के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम सदलबल मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।