भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर छठव्रतियों ने मांगी परिवार की सुख-समृद्धि

पटना(राकेश): बाढ़ अनुमंडल बद्दोपुर बागी में सूर्योपासना का चार दिनी महापर्व छठ आज अंतिम दिन सोमवार को दूसरे अर्घ्य देखकर समापन होता है। स्नान, ध्यान के उपरांत छठ व्रती नहाए खाए को कद्दू और भात ग्रहण करके प्रारंभ की जाती है। प्रात: काल कई छठ व्रतियों में अनिता देवी निर्मला देवी ने नजदीक के नदी-तालाब तो कई व्रतियों ने अपने घरों में ही स्नान कर सूर्य देव को जल अर्पित करने के बाद नया वस्त्र धारण किया ।

इस मौके पर कमेटी एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा चाय एवं शरबत की व्यवस्था की गई । कमेटी के द्वारा लाइट, ठहरने की व्यवस्था, कपड़ा बदलने की व्यवस्था किया गया था। लगभग प्रखंड क्षेत्र के सभी घाटों पर प्रशासन की मुस्तैदी देखी गई। और सूर्य भगवान को दूसरे अर्घ देकर व्रतधारियों ने अपनी निर्जला व्रत प्रसाद खाकर तोड़ती है। इसी के साथ महापर्व का चौथे दिन दूसरे अर्घ्य देकर समापन किया गया। इस मौके पे अजय राम रंजीत कुमार मुन्ना कुमार राजीव कुमार राकेश उर्फ जॉनी पंकज बबलु काजल निर्जला अंजली दीपा मुस्कान सोनू आशीष सौरभ आंसू रॉकी प्रकाश विकाश सुभम योवराज सैकड़ो लोग घाट में शामिल थे

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999