गेहूं के खेतों में लगी भीषण आग, 20 बीघा से अधिक फसल जलकर राख

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): भीषण गर्मी और तपिश के इस मौसम में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल लगातार आग लगने के चलते जलकर राख हो जा रही है. हर रोज किसी न किसी इलाके में खेतों में आग लगी की घटना अब आम हो गई है .इसी कड़ी में पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड के ढिबरा गांव में रविवार की दोपहर अचानक खेतों में आग लग गई. देखते ही देखते कई किसानों का करीब 20 बीघा से अधिक गेहूं का तैयार फसल धू-धू कर आग की लपटों में जलकर राख होने लगा. आग लगने की घटना को देख गांव वाले चारों ओर से दौड़े लेकिन चाह कर भी कुछ नहीं कर पाए .

आग लगने की सूचना पर गांव वाले जब वहां पहुंचे तो पीड़ित किसान के परिवार वाले छाती पीट-पीटकर बिलखने लगे . हवा के तेज झोंके के चलते देखते देखते चारों तरफ तैयार फसल आग की लपटों में जलकर राख हो गई तेज उठती आग की लपटें और धुआं के गुब्बार से आसपास के इलाके में अंधेरा छा गया . वही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग को सूचना दिया . हालांकि कि जब तक अग्निशमन विभाग दमकल गाड़ी लेकर वहां पहुंचा तब तक खून पसीने और कर्ज के रुपए लेकर उपजाया हुआ तैयार गेहूं का फसल जलकर राख हो चुका था .

फसल को बचाने के लिए किसानों ने अपने तरफ से काफी मशक्कत की इसके बावजूद भी किसान अपने तैयार फसल को बचा पाने में पूरी तरह नाकामयाब रहे. हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. घटना की जानकारी देते हुए गांव के ही एक किसान ने बताया कि रविवार की दोपहर गांव के एक खेत में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई.आग लगने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली गांव के लोग आग को बुझाने के लिए खेत की तरफ दौड़ने लगे.
बताया जा रहा है कि तेज हवा के झोंके के कारण किसान अपनी फसल को बचा पाने में पूरी तरह नाकामयाब रहे और देखते ही देखते किसानों के आंख के सामने उनका मेहनत से तैयार फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

किसानों ने बताया कि इस अगलगी में सुबोध कुमार, अशोक कुमार, सुजीत कुमार, धूमल सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक किसानों के तैयार फसल पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया. भीषण अग्निकांड की जानकारी मिलने पर भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने बताया कि पार्टी की 5 सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का दौरा किया .जिनमे कामरेड सरीफा मांझी मंटु साह अनील कुमार चंद्रवंशी प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने पीड़ित किसान परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया और सरकार से किसानों को समुचित मुआवजा दिलाने की पुरजोर मांग किया है.

किसानों ने बताया की गेहूं की फसल बिजली के जर्जर तारों में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से जलकर खाक हो गया .भाकपा माले प्रखंड सचीव गुरुदेव दास ने बताया कि सभी लोग गरीब किसान मन्नी पट्टा लेकर खेती करते हैं और लाखों का नुक़सान हुआ है . पीड़ित किसान भाइयों ने बताया कि खेतों से होकर बिजली का जो तार गुजरा है वह वर्षों पुराना और जर्जर हालत में है . कई बार सांसद विधायक और बिजली विभाग को जर्जर तारों को बदलने को कहा गया लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई और आज अग्निकांड में सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया .

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999